Last updated on May 15th, 2024 at 12:28 pm
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ लिरिक्स
मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ,
चरणों में तुमको शीश नवाऊं, नाथ तुम्हे कैसे पाऊं,
दरश बिना व्याकुल रहता हूं, पलभर चैन नहीं पाऊं,
मेरे जीवन मे अब कर दे, तु कृपा की बरसात,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ……
दुःख की तो परवाह नहीं हैं, सुख की कोई चाह नहीं,
सच्चा तो शिवपथ हैं प्रभुजी, और कोई मेरी राह नहीं,
मेरे जनम मरण को मेटो, बस इतनी सी हैं बात,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ……
डोल रही भव भव में नैय्या, अब तो पार लगा दे तु,
छाए संकट के बादल हैं, संकट मेरा मिटा दे तु,
एक तुझसे आस हैं मेरी, मैं जपु तुम्हे दिन रात,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ……
अश्वसेन के राजदुलारे, वामा देवी के प्यारे,
नाग-नागिनी तारनेवाले, पारस तुम सबसे न्यारे,
मुझे महामंत्र सिखलादो, मैं जपु मंत्र दिन रात,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ……
मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ,
मुझपर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ..