Last updated on May 15th, 2024 at 12:37 pm
संतोषी माता का भजन लिरिक्स
संतोषी माता पूरी करो आशा बज गए पौने नौ ,
के अब मुझे दर्शन दो ।
मैया के द्वारे अंधा पुकारे ,मैया उसे नैना दो ,
के अब मुझे दर्शन दो ——-
मैया के द्वारे लंगड़ा पुकारे ,मैया उसे पाँव दो ,
के अब मुझे दर्शन दो ——-
मैया के द्वारे निर्धन पुकारे ,मैया उसे धन मन दो ,
के अब मुझे दर्शन दो ——-
मैया के द्वारे कोढ़ी पुकारे ,मैया उसे काया दो ,
के अब मुझे दर्शन दो ——-
मैया के द्वारे बांझन पुकारे ,मैया उसे लालन दो ,
के अब मुझे दर्शन दो ——-
मैया के द्वारे बालक पुकारे ,मैया उसे विद्या दो ,
के अब मुझे दर्शन दो ——-
मैया के द्वारे कन्या पुकारे , मैया उसे घर वर दो ,
के अब मुझे दर्शन दो ——-
मैया के द्वारे सारे भक्त पुकारे ,मैया उन्हे दर्शन दो ,
के अब मुझे दर्शन दो ——–
संतोषी माता पूरी करो आशा ,बज गए पौने नौ ,
के अब मुझे दर्शन दो ।