राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह,
अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी,
राधिका गौरी से बिरज की छोरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।
ये भी देखें – राधा से कर दे सगाई।
तर्ज – हम तुम चोरी से।
जो ना ब्याह कराये,
तेरी गैया नाही चराऊँ,
जो ना ब्याह कराये,
तेरी गैया नाही चराऊँ,
आज के बाद मोरी मइया,
तेरी देहली पर ना आऊँ,
आज के बाद मोरी मइया,
तेरी देहली पर ना आऊँ,
आएगा रे मजा रे मजा,
अब जीत हार का,
राधिका गौरी से बिरज की छोरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।
छोटी सी दुल्हनिया,
जब अंगना में डोलेगी,
छोटी सी दुल्हनिया,
जब अंगना में डोलेगी,
तेरे सामने मईया,
वो घुंगट ना खोलेगी,
तेरे सामने मईया,
वो घुंगट ना खोलेगी,
दाऊ से जा कहो जा कहो,
बैठे वो द्वार पे,
राधिका गौरी से बिरज की छोरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।
चन्दन की चौकी पर,
मइया तुझको बैठाऊँ,
चन्दन की चौकी पर,
मइया तुझको बैठाऊँ,
अपनी राधा से मैं,
चरण तेरे दबवाऊँ,
अपनी राधा से मैं,
चरण तेरे दबवाऊँ,
भोजन मैं बनवाऊंगा बनवाऊंगा,
छप्पन प्रकार के,
राधिका गौरी से बिरज की छोरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।
उमर तेरी छोटी है,
नज़र तेरी खोटी है,
उमर तेरी छोटी है,
नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करा दूँ तेरो ब्याह,
अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी,
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।।