ढोलक बाज रही मंदिर में हमारो मन शंकर से लाग्यो लिरिक्स
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
शंकर से लाग्यो हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
कहां से आए शिव शंकर जी कहां से आए हनुमान।
कैलाश से शिव शंकर आए सालासर हनुमान।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
कहां पर उतरे शिव शंकर जी कहां पर यह हनुमान।
मंदिर में उतरे शिव शंकर जी चरणों में हनुमान।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
क्या तो पहने सिंह शंकर जी क्या पहने हनुमान।
मृग छाला पहने शिव शंकर लाल लंगोटा हनुमान।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।