Last updated on May 15th, 2024 at 06:19 am
लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी भजन लिरिक्स
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी,
जैसे सबको दिया सहारा देना,
साथ हमारा भी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी ।
एक तो लिखना मात पिताजी,
एक तो लिखना मात पिताजी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
प्यारा सा भैया जी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी ।
एक तो लिखना सास ससुरजी,
एक तो लिखना सास ससुरजी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
प्यारा सजनवा जी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी ।
एक तो लिखना बेटा और बेटी,
एक तो लिखना बेटा और बेटी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
बेटे को नौकरिया भी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी ।
चाहे जितनी लिखना उमरिया,
चाहे जितनी लिखना उमरिया,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
जाऊँ सुहागन ही,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी ।
दूर रहूं मैं पाप दोष से,
दूर रहूं मैं पाप दोष से,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
ऐसी बुद्धि भी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी ।
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी,
जैसे सबको दिया सहारा देना,
साथ हमारा भी,
लिख देना लिख देना ओ गणपति,
भाग्य हमारा भी ।