माता के भजन ढोलक वाले लिरिक्स
1. ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है लिरिक्स
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे एक अँधा पुकार रहा
मैया अंधे को आंखे दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे कोढ़ी पुकार रहा
मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे निर्धन पुकार रहा
मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहरा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे बाँझन पुकार रही
मैया बाँझन को बेटा दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैयाजी के द्वारे पे एक कन्या पुकारी रही
मैया कन्या को वर घर दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
मैया जी के द्वारे पे तेरे भगत पुकार रहे
मैया भगतो को दर्शन दो उन्हें तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है
2. चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे लिरिक्स
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे
हो मैया रानी आ गयी जयकारा लगाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे
हाथो में लोटा गंगा जल पानी
हो मैया रानी आ गयी सब चरण धुलाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे
हाथ में थाली दिया और बाती
हो मैया रानी आ गयी सब ज्योत जलाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे
हाथ में थाली चन्दन रोली
हो मैया रानी आ गयी सब तिलक लगाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे
हाथ में थाली फूलो वाली
हो मैया रानी आ गयी सब माला पहनाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे
हाथ में थाली थाली में चुनरी
हो मैया रानी आ गयी सब चुनरी चढाओ रे
चुनरिया माँ की रेशमी कोई गोटा लगाओ रे
3. मैया शेर पे चढ़के आजा लिरिक्स
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा जल है चढ़ाना,
तेरे पूछे भगत जन गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा दीप जलाएं,
तेरी रौशन हो जाए गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा भोग लगाएं,
तेरी कृपा बरसे गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसी भेटें गाएं,
तेरे नाचे भगत जन गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा चोला चढ़ाएं,
चोले की चमक जाए गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसे तुझे मनाए,
जयकारा गूँजे गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
4. कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी लिरिक्स
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया टिका माँगे बिंदी और लगा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया कुंडल माँगे नथनी भी पैहरा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया पैंडल माँगे माला भी पैहरा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया चूड़ी माँगे मेहंदी भी लगवा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया चोला माँगे चुनर भी ओढा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
जो मेरी मैया पायल माँगे बुछुये भी मंगा दूंगी
जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
5. मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे लिरिक्स
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
तेरा शेर खड़ा पेहरे पे तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
हम बड़ी दूर से आये जल भर भर लोटा लाये
मैया चरण कैसे धुलाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
हम बड़ी दूर से आये और दिया बाती लाये
मैया ज्योत मै कैसे जगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
हम बड़ी दूर से आये चन्दन और रोली लाये
मैया तिलक मै कैसे लगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
हम बड़ी दूर से आये लेहेंगा चुनरी लाये
मैया चुनरी कैसे चढ़ाउ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
हम बड़ी दूर से आये हल्वा और पूरी लाये
मैया भोग कैसे लगाऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
मैया भवन में कैसे आऊ तेरा शेर खड़ा पेहरे पे
6. मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना लिरिक्स
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना,
मेरी मांग का सिन्दूर सजाए रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना,
मेरी माँग का सिन्दूर सजाये रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना।
सुहागन के माथे पे बिंदिया सजी है,
बिंदिया की चमक बनाए रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना,
मेरी माँग का सिन्दूर सजाये रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना।
सुहागन के गले मंगलसूत्र सजा है,
मंगलसूत्र की शोभा बनाए रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना,
मेरी माँग का सिन्दूर सजाये रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना।
सुहागन के हाथो में चुड़िया सजी है,
चुड़िया की खन खन बनाए रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना,
मेरी माँग का सिन्दूर सजाये रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना।
सुहागन के तन सजे दुल्हन का जोड़ा,
दुल्हन का मान बढ़ाएं रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना,
मेरी माँग का सिन्दूर सजाये रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना।
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना,
मेरी माँग का सिन्दूर सजाये रखना,
मैया मेरी जोड़ी बनाए रखना।