मेरे घर आना माँ लक्ष्मी भजन लिरिक्स
मेरे घर आना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर
मेरे घर आना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर
मेरे घर में माँ धन की कमी है,
धन बरसना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर,
मेरे घर आना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर॥
तुम बिन आये ना सुख समृद्धि,
सुख बरसना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर,
मेरे घर आना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर॥
तुम बिन मिलता ना यश ऐश्वर्य,
नाम चमकाना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर,
मेरे घर आना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर॥चलकर
मेरे घर में रहे वास तुम्हारा,
फिर नही जाना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर,
मेरे घर आना माँ लक्ष्मी फूलो पे चलकर॥