Last updated on May 15th, 2024 at 11:53 am
आया तेरे दवार माँ भजन लिरिक्स
सारी दुनिया छोड़ के आया तेरे दवार माँ,
आया तेरे दवार माँ कर मेरा उधार माँ,
जग की पालनहार माँ मेरी और निहार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के……
मन मेरा चाहे माता करू तेरी नौकरी,
तेरे चरणों में लगे रात दिन हज़ारी,
रखलो सेवा दार माँ राहुगा ताबेदार माँ,
ना कर सोच विचार माँ ना दूंगा पगार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के……..
जीवन की डोर करदी तेरे हवाले,
मैं हु कटपुतली जैसे मर्जी नचा ले,
अटका हु मझधार माँ आ बन जा पतवार माँ,
करदे बेडा पार माँ तू सच्ची सरकार माँ,
जग की पालनहार माँ मेरी…..
मन मंदिर सुना है ये करले वसेरा,
चंगा हु मंदा हु पर हु मैं सेवक तेरा,
दोनों हाथ पसार माँ लाख करे पुकार माँ,
शरण पे उपकार माँ किस्मत दे सवार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के……..