अमावस्या भजन लिरिक्स
छोटी छोटी सी लडियाँ हीरा स जड़ी पूर्वज आप आओ तो आनंद की घड़ी छोटी छोटी सी लडियाँ हीरा स जडी
तांबे की हांडी में ताता सा पानी पूर्वज आप न्हाओ तो आनंद की घड़ी छोटी-छोटी लडियाँ हीरा स जड़ी
सोने की थाली में वस्त्र रखे है पूर्वज आप पहनो तो आनंद की घड़ी छोटी-छोटी लड़ियाँ हीरा स जड़ी
सोने की थाली में भोजन परोसा पूर्वज आप जीमो तो आनंद की घड़ी छोटी छोटी सी लडियाँ हीरा जड़ी
सोने की झारी गंगाजल पानी पूर्वज आप पिवो तो आनंद की घड़ी छोटी-छोटी लडियाँ हीरा से जड़ी
पक्का सा पान, कलई का चूना पूर्वज आप चाबो तो आनंद की घड़ी छोटी-छोटी लड़ियाँ हीरा से जोड़ी
सोने का पलना रेशम की डोरी पूर्वज आप झूलो तो आनंद की घड़ी छोटी-छोटी लडियाँ हीरा जड़ी