Last updated on May 14th, 2024 at 04:11 pm
भोले का साथ हो ना कोई बात हो लिरिक्स
भोले का साथ हो ना कोई बात हो,
हर वक़्त पूजा करूँ दिन हो या रात हो,
तेरे नाम की धुन मेरे भोले सुन बस गाये,
महादेवा महादेवा महादेवा महादेवा…
पी के प्याला भोले भंग दा मैं आया,
सबतों पियारी लगे भोले तेरी माया,
सबतों पियारी लगे भोले तेरी माया,
दरियाँ ने कोशिश कर लई, शाहिल डुबोंण दी,
पर मेरे नूर भोले तेरा ही साया,
कैलाश पे भोला मस्ती में रास रचाये,
महादेवा महादेवा महादेवा महादेवा…
भोले के गुण गाये सारा ज़माना,
मैं भी हूँ भोले एक तेरा दीवाना,
मैं भी हूँ भोले एक तेरा दीवाना,
पहाड़ों में बसता है मेरा भोला बाबा,
मसाने में मिलता है इस का ठिकाना,
जो भी देखे तुझे वो मस्त मगन हो जाए,
महादेवा महादेवा महादेवा महादेवा…