Last updated on May 14th, 2024 at 04:26 pm
दे तुलसी मैया वरदान भजन लिरिक्स
दे तुलसी मैया वरदान इतना
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना
दे तुलसी मैया वरदान इतना
हरा भरा रहे मेरा घर अंगना
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना
सासू जी है देवी जैसी
ससुर जी तो है देवता
लक्समी के जिअसि प्यारी ननद है
लक्समन सा देवर मिला
सेवा में इनकी जीवन गुजारो
कभी भी न भूलू धरम अपना
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना
स्वर्ग जैसे घर ये मेरा
मंदिर है ये प्यार का
पूजा से अपनी इसको सवरू
सपना यही है मेरा
हे राम मुझको दे शक्ति इतनी
सदा सुखी रहे मेरा घर अंगना
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना
दे तुलसी मैया वरदान इतना
हरा भरा रहे मेरा घर अंगना
मैंने जिसे चाहा वही मिला सजना
भाग जगे सच हुआ मेरा सपना