Last updated on May 15th, 2024 at 07:08 am
माय भवानी भजन लिरिक्स
सा-रा-रा होलिका जले
शत्रु राख में मिले
हमने जब जब समशिरे तनी
हे माय भवानी
सन-न-न आंधियां उठे
शत्रु जड़ से मिटे
हमने बात यही मन में ठानी
हे माय ऐ भवानी
हम सब मर्द मावळे
बड़े ख़ुदार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का त्योहार है
अब ये शीश ना झुके
तेरी लाज हम रखे
तेरे चरणों की शपथ
माँ जगदम्बे हे माय भवानी
हो धुवां धुवां गहरा था
घना सा अँधेरा था
तूने उसमें रोशनी भरी
हे दान दिया भक्ति का
दान दिया शक्ति का
तूने ही तो झोलियाँ भरी
जो भी बरसों बरसों तरसी थी
आई उन होठो पे हंसी
आंबे माता तेरी किरपा से
मेरे घर में आई ख़ुशी
हम चट्टान से डटे
कभी ना राह से हटे
हमने बात यही मन में ठानी
हे माय ऐ भवानी
हो हो हो
सन-न-न आंधियां उठे
शत्रु जड़ से मिटे
हमने बात यही मन में ठानी
हे माय ऐ भवानी
हम सब मर्द मावळे
बड़े ख़ुदार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का त्योहार है
अब ये शीश ना झुके
तेरी लाज हम रखे
तेरे चरणों की शपथ
माँ जगदम्बे हे माय भवानी
हे माय भवानी
हे माय भवानी
हे माय भवानी